News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली )
कोरोना का दूसरा दोर शुरू हो चूका है की स्थिति बिगडती दिख रही है दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी ने विकराल रूप ले लिया है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। दुनियाभर में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 14.20 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 30.29 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,20,97,803 तक पहुंच गई है, जबकि अभी तक इस संक्रमण से 30,29,811 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना वायरस का कहर थमने को नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 17 लाख 37 हजार के पार हो गई है, जबकि पांच लाख 67 हजार 690 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है।
यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,53,21,089 तक पहुंच गई है। इस महामारी के संक्रमण से अभी तक 1,80,530 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1,39,73,695 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि इसके संक्रमण से 3,74,682 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना की मौत के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
Recent Comments