News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
प्रदेश केअनुसूचित जाति जनजाति एंव महिला विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलवीर चौहान ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रेणुकाजी तथा संगड़ाह क्षेत्र की जनता से स्थानीय कांग्रेस विधायक के जन संपर्क अभियान से दूर रहने की अपील की। गुरुवार को जारी बयान मे भाजपा नेता बलवीर चौहान ने कहा है कि, गत सप्ताह से विधायक विनय कुमार कोरोना की दूसरी लहर के बीच क्षेत्र की गवही, बागड़त तथा लाना-चेता पंचायतों में विधायक जनता के द्वार के नाम से कोविड प्रोटोकॉल तोड़ते हुए आधा दर्जन बैठकें कर चुके हैं।
इस दौरान बिना प्रशासन की अनुमति के एक सामुदायिक भवन का उद्घाटन भी कर चुके हैं। विधायक तथा उनके समर्थकों द्वारा इन कार्यक्रमों में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग वाली वीडियो व तस्वीरे बैखोफ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जो कि कानूनन व नैतिक तौर पर गलत होने के साथ साथ जनहित से खिलवाड़ भी है। उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह व विक्रमदित्य सहित कईं कांग्रेस विधायक व नेता कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जा चुके हैं और हो सकता है, रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार भी अपनी पार्टी के इन नेताओं के संपर्क में आए हों।
उन्होने उपमंडल संगड़ाह के प्रशासनिक अधिकारियों तथा आम लोगों से विधायक के उनके द्धार बैठक मे पंहुचने से पहले हर बार उनका कोविड सैंपल करवाने तथा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत देने को कहा। स्वास्थय खंड संगड़ाह में गत दो सप्ताह मे 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद विधायक के जनता के द्वार पंहुचने को उन्होने क्षेत्रवासियों की सेहत से खिलवाड़ बताया। उन्होने कहा कि, कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वाले लोग कोरोना कैरियर्स हो सकते है, इसलिए आम लोगों कै इनसे दूर रहना चाहिए।
हिमाचल मे कोरोना संक्रमण थमता नही दिख रहा है, इसलिए जनता को ऐसे लोगों से सावधानी व दूरियां रखने की आवश्यकता है। बलवीर चौहान ने कहा कि, विधायक को भी जनप्रतिनिधी होने के चलते अपनी जिम्मेदारियों तथा नियम कानून का ज्ञान व ध्यान होना चाहिए और बिना मास्क वाली भीड़ इकट्ठा कर मालाएं डलवाने से बचना चाहिए। उन्होने कहा कि, सरकार व प्रशासन जहां कोरोना पीड़ितों को बचाने के लिए दिन रात एक कर रहे है, वहीं कुछ लोग जानबुझकर किए कराए पर पानी फेरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्त्ताओं से कोरोना संक्रमण रोकने मे सरकार व प्रशासन का हर संभव सहयोग करने की अपील की।
Recent Comments