News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मोटर वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए गुरुवार को संगड़ाह पुलिस द्वारा 15 वाहनों के चालान किए गए। इनमें से 14 से जहां ₹2,300 की जुर्माना राशि वसूली गई, वहीं एक चालान कोर्ट के लिए भेजा गया। एमवी एक्ट के अलावा पुलिस द्वारा आज यहां सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के लिए भी 3 लोगों के चालान किए गए तथा कोटपा एक्ट के तहत ₹300 की जुर्माना राशि वसूल की गई।
पुलिस द्वारा हर रोज यहां एमबी एक्ट के तहत चालान के बावजूद कुछ चालक आए दिन नियमों की अवहेलना करते भी नजर आ जाते हैं। बुधवार को संगड़ाह के साथ लगते गांव बोरली में हुई कार दुर्घटना में 3 लोगों की जान जाने के बाद पुलिस द्वारा चालकों को रोड सेफ्टी तथा वाहन अधिनियम के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
थाना प्रभारी संगड़ाह मेहर चंद ने एमबी एक्ट के तहत 15 तथा कोटपा के तहत 3 चालान होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, इलाके में लगातार चालकों को जागरूक किया जा रहा है।
Recent Comments