News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बुधवार के बाद 5 घंटे बिजली गुल रहने के बाद गुरुवार को भी दो दर्जन के करीब अघोषित पावर कट लगे। गुरुवार सुबह से बाद दोपहर तक बार बार कईं अघोषित पावर कट लगने के अलावा सांय साढ़े 3 से 6:00 तक लगातार क्षेत्र में ब्लैक आउट रहा।
गत वर्ष सितंबर माह में 7 करोड़ की लागत के 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह को चालू किए जाने के बावजूद इलाके में अघोषित पावर कट का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस सबस्टेशन को हांलाकि ददाहू के अलावा चाढ़ना 33 केवी लाइन से भी जोड़ा जा चुका है, मगर इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रमेश भारद्वाज ने बताया कि, 33 केवी लाइन धौलाकूआं-ददाहू-संगड़ाह में खराबी आ गई है, जिसे ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, संगडाह के लिए 11 केवी लाइन से भी बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
Recent Comments