News portals-सबकी खबर (शिलाई )
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में गुरूवार को देर सायं हुई ओलावर्ष्टि से किसानो और बागवानो को भारी नुकसान हुआ है |बारिश और ओलावृष्टि ने बागवानों को चिंता में डाल दिया है। किसान और बागवान पहले ही वैश्विक महामारी कोरोना की मार झेल रहे हैं। इससे छोटे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम की मार किसानों पर भारी पड़ रही है। जब फसलें काटने और बाजार में जाने के लिए तैयार हैं। इसी बीच महामारी और मौसम की मार ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। किसान और बागवान काफी हताश हैं।
जानकारी के अनुसार वीरवार देर सायं हुई ओलावर्ष्टि ने उपमंडल शिलाई की कई पंचायतों मिल्लाह,कोटी-उतरोऊ,बॉम्बल,व बिंडला,शिल्ला ,टिम्बी , कफोटा तथा अन्य जगहों में कहर वरपा दिया है,हालात यह है कि खेत मे खड़ी गेहूं ,जो,लहसुन,प्याज, टमाटर, मसरी की फसलें, फलदार पौधें आड़ू,पुलम,खुमानी,सेब,नाशपाती,तथा चारे वाले पेड़ बुरी तरह ओलाबृष्टि से तबाह हो गए ,मिल्लाह पंचायत की देबो देबी, बॉम्बल पंचायत के प्रधान गुमान सिंह, व बिंडला दिग्वा के, रण सिंह चौहान का कहना है कि चार पंचायत के गांव कोटी, उततरोउ,बांबिल बढ़वा,चिमू,गणाली,आवत,भेडॉल, घटोल, जटाड़ी,चनकोली,कोटि धार सहित पंचायत के 15 उप गांव में ओलावृष्टि से टमाटर,गेहूं,जो,मसरी,लहसुन,प्याज,सहित फलदार,पौधों को ओलों में पूरी तरह नष्ट कर दिया है,
गाव बढ़वा निवासी रमेश सूर्या , जटाड़ी के भाव सिंह ठाकुर , चनकोली रण सिंह, चिमू के चमेल सिंह, गनाली के मदन सिंह, दलीप सिंह उपप्रधान मिल्लाह पंचायत के अत्तर चौहान पंचायत, भगत सिंह वार्ड सदस्य दीगवा, रतनसिंह बाबंल , प्रताप सिंह ठाकुर चंकोली, रविन्द्र राणा धार, गोबिंद सिंह राणा धार, आत्मा राम शर्मा घटोल, रमेश चौहान बॉम्बल, सहीत क्षेत्र के लोगों का कहना है कि फसलें तो पूरी तरह तबाह हो गई है लेकिन पशु चारे के पेड़ों में भी पत्ते तक नही रहे है,इन दिनों लोगों ने खेतों में मुख्य नगदी फसल टमाटर लगाए थे ठीक टमाटर में फूल विकसित हो रहे थे कि ओलों ने तबाही हो गई
जिससे किसानों को लाखों का नुक्सान हुआ है,पहले पिछले बरसात से लेकर सही बारिश न होने की वजह से सूखे ने नुकसान किया और जब बारिश बरसी तो ओलों की बारिश लेकर आई है, पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने सरकार से मांग की है कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मूल्यांकन करके चारों पंचायतो सहित अन्य जगह में हुए नुकसान पंचायत के किसानों बागवानों को उचित मुवावजा दिया जाए,
उधर, इस सम्बंध में कृषि विकास अधिकारी शिलाई डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि उन्हें क्षेत्र में हुई ओलावर्ष्टि की सूचना मल गई है,नुकसान के मूलयांकन के लिए मौका पर टीम भेज दी गई है,नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी |
Recent Comments