News portals-सबकी खबर (शिलाई )
अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिलाई इकाई अशोक राणा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का कोविड़ फण्ड के लिए एक दिन की वेतन कटौती पर कर्मचारियों का किया आभार व्यक्त किया है |
कर्मचारी महासंघ शिलाई इकाई ने कोविड़-19 के फण्ड मैं अधिकारियों व कर्मचारियों का एक व दो दिन के वेतन कटोती पर सभी शिलाई तहसील के अंतर्गत कर्मचारियों का दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि कर्मचारी वर्तमान सरकार के साथ कंधे से कंधे मिला कर खड़े है | सरकार को जिस तरह की भी कर्मचारी को कोविड़ महामारी मैं सहायता की जरूरत पड़ती है कर्मचारी सरकार के साथ खड़े है पिछले साल भी प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कोविड़ फंड में काटा गया
जिसका हमने इस आशय के साथ जमकर समर्थन किया था कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हित में हमेशा अच्छे निर्णय लिए है आगे भी कर्मचारी के निर्णय में समय समय पर सरकार सहयोग करती रहेगी राणा ने कहा कि कर्मचारी और भी कई दिनों के वेतन कटौती को कोविड़ महामारी में देने को तैयार है यदि प्रदेश सरकार एनपीएस कर्मियों हेतु केंद्र की वर्ष 2009 की अधिसूचना लागू करती है और पुरानी पेंशन को बहाल करती है व छटे वेतन आयोग के सिफारिशों के लाभ और एक वर्ष से फ्रिज किये गए महगाई भते को बहाल करती है तो कर्मचारी हर समय इस तरह की महामारी में सरकार के साथ खड़े रहेंगे |
Recent Comments