News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला सिरमौर में कोरोना महामारी के कारण कानूनी व न्यायिक असुविधाओं का अभाव संभव है इसलिए हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, शिमला ने आम जनता की सुविधा के लिए निशुल्क कानूनी सहायता व सलाह के लिए हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए है जिन पर नागरिक सहायता हेतु संपर्क कर सकते है।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, सिरमौर के सचिव बसंत वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, शिमला के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री रवि विजय मलीमठ के आदेशानुसार यह सुविधा लोगों को मुहैया करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, नाहन (D.L.S.A. ) – 01702-224749, उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, नाहन, फ्रंट ऑफिस, (SDLSC) 01702-222002, उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, पावंटा, (S.D.L.S.C.) – 01704-222479, उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, शिलाई (S.D.L.S.C.) – 01704278635 तथा उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, राजगढ (S.D.L.S.C.) – 01799-220377 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 15100 सहायता हेतु 7×24 दिन / घंटे जारी है तथा उपलब्ध न होने पर 70186-00727 पर संपर्क कर सकते हैं।
Recent Comments