News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र खराहल घाटी की चतानी पंचायत के शिल्हा गांव में शनिवार सुबह ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। वही आग भड़कने के बाद गाँव में अफरी तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। सड़क से दूर होने के चलते आग बुझाने के लिए ग्रामीण दमकल विभाग की मद्द नहीं ले सके।
आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शिल्हा गांव में धनी राम पुत्र रामनाथ के घर में सुबह साढ़े आठ बजे अचानक आग लग गई। जिस समय घर में आग लगी। परिवार के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे। परिवार के लोग अपनी जान बचाकर बाहर की ओर दौड़े।
आग की धुआं उठते देख आसपास के लोग भी पानी की बाल्टियों के साथ आग पर काबू पाने के लिए दौड़े। गांववालों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने में सहायता की। ग्राम पंचायत चतानी के प्रधान शेर सिंह ने कहा कि आग की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को आग से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।
Recent Comments