News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में संबंधित अधिकारियों, ठेकेदार तथा सरकारी लापरवाही से नौ साल बाद भी अस्पताल भवन तैयार नही हो सका।गत वर्ष इस भवन के लिए एक करोड़ का अतिरिक्त बजट मिल चुका है, मगर लोक निर्माण विभाग के अनुसार स्वास्थय विभाग द्वारा 2 करोड़ के शेष बजट का भुकतान किया जाना बाकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13 अक्टूबर 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद अब तक उक्त भवन मरीजों के काम नहीं आ सका। शुरुआती सात वर्षों तक जहां उक्त भवन राजस्व व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की बदौलत लंबित रहा, वहीं इसके बाद स्वास्थ्य निदेशालय से शेष बजट न मिलने के चलते निर्माण कार्य लटक गया था।
लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अस्पताल भवन का 90 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है तथा यहां बिजली पानी, लिफ्ट व फिनिश जैसे छोटे मोटे कार्य शेष है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल भवन के लिए करीब दो करोड़ का बजट जारी किया जाना शेष है।
उन्होंने कहा कि, उक्त भवन का रिवाइज्ड एस्टीमेट स्वास्थय निदेशक को भेजा जा चुका है तथा बजट मिलने पर एक माह के भीतर यहां बिजली, पानी व लिफ्ट की व्यवस्था तथा फिनिश जैसे काम पूरे किए जा सकते हैं।
Recent Comments