News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
वैश्विक महामारी कोरोना से वर्तमान में पूरा देश भर में अहाकार मचा हुआ है । वहीं कोरोना को हराने के कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जो प्रेरणास्पद होने के साथ राहत देने वाले भी हैं। एक ऐसे ही मामला जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के आंजभोज के 91 वर्षीय बुजुर्ग मरीज ने कोरोना को मात देकर लोगों के मन में नई उम्मीद जगा दी है। रविवार को उनका ग्रामीणों एवं परिजनों ने उनका तालिया बजाकर स्वागत किया।
बता दे कि पांवटा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अंबोया में कोरोना संक्रमण से पीड़ित अंबोया निवासी मदन किशोर सेवल (91) ने कोविड-19 से जंग जीत ली है।उन्होंने खुद को भीड़ से अलग कर इस कोरोना जंग में महामारी को हरा दिया। स्वस्थ होने पर गांव व परिवार ने उनके स्वस्थ जीवन पर खुशी जताई और उनका हौंसले बढ़ाया। स्थानीय पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग व पीड़ित मदन किशोर सेवल की पिछले कुछ दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिस पर उन्हें अपने घर में ही quarantine किया गया था । अच्छी देखभाल और समय पर उपयुक्त दवाइयों ने मरीज का हौसला बढ़ाया और नतीजे भी अच्छे आए।
उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग की आयुर्वेदिक दवा कबासुर कुटिनीर व अन्य आयुर्वेदिक दवाओं के सहारे कोरोना से जंग जीत ली। इस 91 साल की उम्र में बुजुर्ग मदन किशोर ने बिना अस्पताल में दाखिल हुए ये मुकाम हासिल किया है।
Recent Comments