News portals- सबकी खबर (नाहन )
कैलाश चौहान
कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने लिए दो दिनो के बाद आज तीसरे दिन आज नाहन सहित सिरमौर के बाजार खुल गए है। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखे गए थे। जिसका सभी लोगों ने पालन किया और बाजार व् बस अड्डे पर दो दिनों तक सनाटा छाया रहा।लोग अपने घरों मे ही दुबके रहे।बसो के कई रूटों को इन दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया था ।
दो दिन तक बाजारों में लोग बहुत ही कम नजर आएं। आज सोमवार को लोग काम पर लौट आए हैं। वही बाजार में भारी चहल-पहल देखने को मिल रही है।आज लोग बाजारों मे खरीददारी करते हुए नजर आएं, वही नाहन शहर के व्यापारियों के मुख पर भी आज खुशी देखी गई।वहीं आज बसों में भी सवारियां नजर आईं। शनिवार व रविवार दो-तीन की छुट्टी के बाद आज कार्यालय भी खुल गए हैं।वाहनों की आवाजाही भी आज बढ़ गई है।
जिला सिरमौर के नाहन में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग मास्क तथा दो गज की दुरी के नियमो की पालना कर रहे है। बाजार मे कोई भी दुकानदार बिना मास्क के आने वाले किसी भी ग्राहक को सामान नहीं दे रहे हैं।
Recent Comments