News porals-सबकी खबर (संगड़ाह )
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में सोमवार को हुए महज 25 आरएटी सैंपल में से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। क्षेत्र मे फिर से पोजिटिविटी दर बढ़ना, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं व शादियों के सीज़न से कुछ लोग चिंतिंत भी है। जानकारी के गत अनुसार 3 सप्ताह में अब तक स्वास्थ्य खंड में कुल 46 लोगों पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 8 अप्रैल को 9 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 5 यूको बैंक संगड़ाह के कर्मचारी, एक बैंक अधिकारी की पत्नी व एक इसी बैंक के बीसी शामिल है।
सोमवार को पोजिटिव पाए गए 5 लोगों में 3 एसबीआई नौहराधार के कर्मचारी बताए गए। इसके बावजूद बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं तथा कोविड संक्रमण रोकने के लिए पुख्ता कदम न उठाए जाने से लोग चिंतित है तथा आम लोग भी इस महामारी को गंभीरता से नही ले रहे हैं। गौरतलब है कि, संगड़ाह अस्पताल में 4 मे से मात्र 2 चिकित्सक मौजूद है, जिनमें से एक पोजिटिव पाए जाने के बाद अब यहां आने से अन्य स्थान से एक डाक्टर प्रतिनियुक्त किया गया है।
कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने 5 लोगों के पोजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि, आज हुए अन्य 23 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट कल तक आएगी। उन्होंने लोगों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने की अपील की।
Recent Comments