प्रदेश सरकार की आदेशों की हो रही अवहेलना
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कोरोना महामारी के दूसरे दौर में देशभर में जहां दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही है वहीं हिमाचल प्रदेश में भी लगातार प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं ।वही कोरोना संक्रमित कि मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है ऐसे में जिला सिरमौर में शादियों का समय मे लोगो काफी संख्या भाग ले रहे है । खासकर गिरिपार क्षेत्र में शादियों में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है ।
सरकार के आदेशों की अवहेलना की तस्वीरें भी शोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है । जिससे स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिता की लकीरें छाने लगी हैं। विभाग बार-बार लोगों से यही अपील कर रहा है कि शादियों में शामिल हो रहे हैं तो भी कोविड-19 के नियमों का पालन करें । लेकिन यहां शादियों में नियमों को दर किनारे रख कर खूब नाटी डाल रहे है लोग ।
प्रदेश सरकार द्वारा शादियों में केवल 50 लोग समिलित है वही गिरिपार क्षेत्र में सैकड़ों के हिसाब से लोग शादियों में शामिल हो रहे है । आखिरी यह लापरवाही क्यों बरती जा रही है क्या पहाड़ों में कोरोना नहीं होता क्या ? हर रोज शोशल मीडिया पर लोग शादियों की वीडियो और फ़ोटो शेयर कर रहे , यदि 1 सप्ताह तक इसी तरह लापरवाही बरती जाती है तो निश्चित रूप से क्षेत्र कोरोना की चपेट में आ सकता है । वही पुलिस प्रशाशन को भी अब नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो के खिलाफ सख्त कारवाही अमल में लानी चाहिए ।
उधर ,पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि
शादियों में कोरोना काल मे नियमों का उलंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कारवाही अमल में लाई जाएगी । उन्होंने लोगो से अपील की है कि शादी में सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एसओपी के नियमों पालन करें तथा 50 लोग ही शादी समाराहों में भाग ले । उन्होंने लोगो को साफ शब्दों में कहा है कि यदि शादियों में नियमों का उलघन करते हुए पाए गए तो सख्त कारवाही की जाएगी ।
Recent Comments