News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब के पुरूवाला पंचायत के अमरगढ़ में गेहूं की थ्रेशिंग करने के बाद ट्रैक्टर को बैक करते समय टायर के नीचे आने से एक 43 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस थाना के तहत आने वाली पुरूवाला पंचायत के अमरगढ़ निवासी 43 वर्षीय जाहिर हसन की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई।
यह गेहूं निकालने की मशीन में काम कर रहा था और गेहूं निकालने के बाद खेत में ही आराम कर रहा था। ट्रेक्टर ड्राइवर राजेश कुमार ने जब ट्रैक्टर को बैक किया तो जाहिर हसन टायर के नीचे आ गया। घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Recent Comments