News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
जिला सिरमौर के किंकरी देवी पार्क संगड़ाह के समीप पिछले करीब 20 घंटों से जारी आगजनी की चपेट में अब तक 400 बीघा के लगभग जंगल तथा घासनियां आ चुकी है। आगजनी से जहां गांव डुंगी व मंडोली में पशु चारे का संकट पैदा हो गया है, वहीं संगड़ाह तथा लुधियाना पंचायत के जंगल तक भी आग पहुंच चुकी है।
आगजनी से जहां जंगल में मौजूद चीड़, बान व बुरास के हजारों पेड़ पौधे जल गए हैं, वहीं लाखों की वन संपदा तबाह हो चुकी है। बेजुबान जंगली जानवरों तथा पशु पक्षिओं पर आगजनी से सबसे ज्यादा मुसीबत टूट पड़ी है तथा आगजनी के कारण का पता लगाया जाना शेष है। गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में फायर स्टेशन न होने के चलते क्षेत्रवासियों को खुद ही जोखिम उठाकर आगजनी से जानमाल की रक्षा करनी पड़ती है।
इससे पहले क्षेत्र के गांव शिवपुर, बाऊनल, टिकरी व सीऊं मे जंगल में लगी आग की चपेट में लोगों की पशुशालाएं, फसलें व पशु आ चुके है। जिला मुख्यालय नाहन स्थिति फायर स्टेशन से आज तक दमकल विभाग की गाड़ी अथवा कोई कर्मचारी संगड़ाह में आग बुझाने नहीं पहुंचा।
वन क्षेत्राधिकारी संगड़ाह शमशेर सिंह ने बताया कि, हालांकि आग लोगों के प्राइवेट जंगल में लगी है मगर इसके बावजूद वन विभाग के कुछ कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया है। वन कर्मियों द्वारा किंकरी देवी पार्क को आग से बचाया जा चुका है। एसडीएम कार्यालय संगड़ाह के कानूनगो हीरा सिंह ने बताया कि, अभी तक इस आग से जंगल के अलावा लोगों की निजी संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नही मिली है।
Recent Comments