News portals-सबकी खबर (शिमला )
बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए बहारी राज्यों में रहने वाले हिमाचली एक मई तक हिमाचल में एंपहलीट्री के लिए 9282 लोगों ने आवेदन कर दिया है। सरकार के पोर्टल पर लोगों ने लगातार आवेदन किए हैं, जिसमें सबसे अधिक कांगड़ा जिला के लोग हैं, जो बंदिशों के बीच घर वापसी करना चाहते हैं। यहां से कुल 2766 लोगों ने अपना आवेदन किया है, जो बुधवार से पहली मई तक यहां पर आना चाहते हैं।
आईटी विभाग के द्वारा चलाए जा रहे पोर्टल के अनुसार 27 अप्रैल के लिए 3255 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है, वहीं 28 अप्रैल को 3268 लोग घर वापसी करेंगे। इसी तरह से 29 अप्रैल को 1280 लोगों का पंजीकरण इस पोर्टल पर अभी तक हो चुका है, जबकि 30 अप्रैल को 1037 लोगों का आवेदन पंजीकृत हुआ है। पहली मई को अभी तक 442 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। प्रदेश की सीमाओं को मध्यरात्रि से बंद कर दिया जाएगा, जहां से बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लिए कोई नहीं आ सकता। इसके लिए पंजीकरण करवाना भी जरूरी है और यही पंजीकरण लोग करवा रहे हैं।
जिन लोगों का पंजीकरण नहीं होगा, उनका पंजीकरण मौके पर करवाया जाएगा। बेहतर होगा कि व्यावधानों से बचने के लिए लोग सरकार के इस पोर्टल पर पहले से आवेदन करें। आईटी विभाग के निदेशक आशुतोष गर्ग का कहना है कि लगातार आवेदन आ रहे हैं जिसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत लोगों को नहीं आएगी। बहरहाल, प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था 10 मई तक चलेगी जिससे आगे सरकार परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लेगी। राज्य के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था शुरू हो गई है जोकि प्रदेश की सीमाई जिलों में है और वहां पर पुलिस की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासनों द्वारा कर दी गई है। ऐसे में पोर्टल पर पंजीकरण के बिना आवाजाही प्रभावित रहेगी। (एचडीएम)
इतने आवेदन
बिलासपुर 280
चंबा 193
हमीरपुर 979
कांगड़ा 2766
किन्नौर 41
कुल्लू 173
ला.-स्पीति20
मंडी 618
शिमला 702
सिरमौर 390
सोलन 1637
ऊना 1483
Recent Comments