News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में पूर्व सैनिक संगठन की मांग पर बुधवार को पहली बार सीएसडी कैंटीन पहुंची। इस दौरान क्षेत्र के सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के परिवारों द्वारा खबर लिखे जाने तक दो लाख रूपये से ज्यादा की खरीदारी की जा चुकी थी। आर्टेक शिमला से पहली बार मोबाइल आर्मी कैंटीन पहुंचने से क्षेत्र के सैनिकों व पूर्व सैनिकों के परिवारों में काफी उत्साह दिखा।
पूर्व सैनिक संगठन द्वारा यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा रखा गया तथा नो मास्क नो सर्विस नियम भी लागू किया गया। इससे पूर्व क्षेत्र के भारतीय सैना के जवानो के आश्रितों को सीएसडी कैंटीन मे किफायती दामों पर मिलने वाले बेहतर गुणवत्ता वाले सामान की खरीदारी के लिए करीब 65 किलोमीटर दूर नाहन जाना पड़ता था।
पूर्व सैनिक संगठन संगड़ाह के पदाधिकारी ओपी कंठ तथा संयोजक रणदीप भारद्वाज ने बताया कि, संगठन के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक के लगातार प्रयासों से यहां कैंटीन पहुंची। उन्होंने कहा कि, सीएसडी आर्मी कैंटीन पहुंचने से उपमंडल के करीब 400 सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों के परिवार लाभान्वित हुए। उन्होंने कैंटीन सुविधा मुहैया करवाने के लिए सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक तथा भारतीय सैना का धन्यवाद किया।
Recent Comments