News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में बुधवार को हुए कुल 48 आरएटी सैंपल में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। कोरोना पॉजिटिव पाए सात लोगों में चार हरिपुरधार तथा तीन नौहराधार तहसील के रहने वाले हैं। इससे पूर्व मंगलवार को क्षेत्र में हुए कुल 47 सैंपल में से 7 पॉजिटिव पाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 3 सप्ताह में स्वास्थ्य खंड में अब तक कुल 60 लोग को कोविड पॉजिटिव पाई जा चुके हैं।
क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिविटी की दर बढ़ने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, शादियों की बेला तथा कुछ लोगों के कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह होने से इलाके के लोग चिंतित है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के 4 में से 2 पद खाली है तथा मौजूदा दो एमबीबीएस डाक्टर मे से भी 1 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत आने वाले 23 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में से 16 में एक भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लगने की नौबत आ गई है।
संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस जहां 5 फरवरी से बंद पड़ी है, वहीं 3 साल से यहां एक्स-रे नहीं हो रहे है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, आज हुए कुल 48 रेट सैंपल में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की भी अपील की।
Recent Comments