News portals-सबकी खबर (शिलाई )
उपमंडल शिलाई के रोनहाट-रास्त सड़क मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमे चालक को मामूली चोटे आई है |बता दे कि रेत से लदी हुई पिकअप (एचपी 85-1173) रोनहाट से रास्त की तरफ जा रही थी कि अचानक उजालखाल नामक स्थान पर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 22 वर्षीय चालक रघुवीर पुत्र गुमान सिंह को मामूली चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि रोनहाट-रास्त सड़क पर उजालखाल नामक स्थान पर सड़क की खस्ताहालत की वजह से अब तक 11 दुर्घटनाएं पेश आ चुकी हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। दुर्घटनाओं के बाद हादसे के कारणों की जांच करने वाली एजेंसियों द्वारा भी अपनी रिपोर्ट में उजालखाल नामक स्थान पर सड़क की खस्ताहालत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
ग्राम पंचायत रास्त की प्रधान जगो देवी, पूर्व प्रधान सतपाल चौहान, डीआर चौहान, नारायण सिंह, संतराम, रतन सिंह चौहान, सूरत सिंह, इंद्र सिंह सेणाईक, नैन सिंह, सीता राम, गुमान सिंह आदि लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से कई मर्तबा सड़क को ठीक करने की गुजारिश की गई है।
बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग पर एक ही स्थान पर करीब एक दर्जन सड़क हादसे पेश आ चुके हैं। उजालखाल नामक स्थान में खड़ी चढ़ाई और खराब सड़क होने की वजह से वाहनों की आवाजाही में हर पल खतरा रहता है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि सड़क की हालत को जल्द सुधारा जाए, ताकि भविष्य में फिर से कोई अप्रिय हादसा पेश न आए।
Recent Comments