News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
सिरमौर जिला में मात्र 24 घंटे के भीतर 508 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं जो 24 घंटे के भीतर अब तक गत 14 महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है ।यही नहीं जिला में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है।
बता दे कि कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को ही जिला सिरमौर में कोरोना की बिगड़ती हालत को देखते हुए समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की है परंतु शुक्रवार को ही सिरमौर जिला में 24 घंटे में 508 नए कोरोना के मामले आने से एक बार फिर से जिला सिरमौर चिंता में आ गया है गौर हो के जिला सिरमौर में शुक्रवार को कोरोना की तीन अपडेट मीडिया को जारी की गई जिसमें सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव के 208 मामले सामने आए उसके बाद दोपहर बाद 189 मामले फिर से कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को सामने आए। जबकि शुक्रवार शाम को तीसरी बुलेटिन में 111 फिर से नए मामले सामने आए हैं यानी 24 घंटे के भीतर सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के 508 नए मामले सामने आए हैं।
सिरमौर जिला में कोरोना का संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है जो जिला के लिए बेहद ही चिंताजनक विषय है। जिला सिरमौर में बीते 24 घंटे में जिन सात लोगों की कोरोना से मौत हुई है ।जिला सिरमौर में शुक्रवार शाम तक कि यदि कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामलों की बात की जाए तो सिरमौर में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 1817 हो गए हैं। गौर होकर शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री के सामने मेडिकल कालेज नहान में भी कोरोना संक्रमित लोगों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था तथा मुख्यमंत्री के सामने ही एक कोरोना संक्रमित महिला सड़क पर ही लेटी हुई थी। यही नहीं सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमित लोगों के लिए करीब 350 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के निर्देश भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए हैं।
उधर जिला सिरमौर के शुक्रवार के 24 घंटे के कोरोनावायरस के कुल 508 नए मामलों की पुष्टि करते हुए उपायुक्त सिरमौर डाक्टर आरके परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर के लोगों के लिए यह बेहद ही चिंता का विषय है कि जिला में कोरोना का संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के हर व्यक्ति को सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा कोरोना को लेकर जो नियम लागू किए गए हैं उसमें जिला सिरमौर प्रशासन व सरकार का सहयोग करना होगा।
Recent Comments