News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन करने वालों पर वन विभाग ने शिकंजा कस दिया है।वही शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों में तीन वाहनों को पकड़ा गया। विभाग की टीम ने दोनों से लगभग 48,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है। वहीं, भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है।
बता दे कि वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि पांवटा रेंज के तहत रामपुर वैली और धौलाकुआं इलाके में अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है। इसके बाद विभाग ने एक टीम बनाकर इलाके का औचक निरीक्षण किया। रामपुर वैली में बीओ सुमंत, वन रक्षक संदीप और वन कर्मी कीर्तन ने दबिश दी। इस दौरान दो वाहनों को खनन करते हुए दबोचा गया। दोनों वाहनों से विभाग की टीम ने तीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला है।
वहीं माजरा वन परिक्षेत्र के धौलाकुआं क्षेत्र में बीओ हर्षवर्धन, वनरक्षक चमन, शुभम और मस्तराम ने कार्रवाई की। यहां भी एक वाहन को अवैध खनन से भरी सामग्री ले जाते हुए पकड़ा गया। वाहन संचालक से विभाग ने 18500 रुपये का जुर्माना वसूला। डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया कि अवैध खनन कर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। भविष्य में भी विभाग की यह कार्रवाई जारी रहेगी।
Recent Comments