News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हेल्थ सबसेंटर सेंटरतंदूला मे रविवार को कुल 173 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी। इनमे से 117 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक माह मे स्वास्थ्य खंड में अब तक कुल 84 लोग को कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, हालांकि एक्टिव केस मात्र 57 बताए रहे हैं।
क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिविटी की दर बढ़ने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, शादियों की बेला तथा कुछ लोगों के कोरोना टेस्ट व प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह होने से इलाके के लोग चिंतित है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच संगड़ाह अस्पताल में जहां डॉक्टर के 4 में से 2 पद खाली हैं, वही 108 एंबुलेंस जहां 5 फरवरी से बंद पड़ी है।
क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इलाके मे कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति को देखते हुए उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद सीएचसी संगड़ाह को सिविल अस्पताल का दर्जा देने की मांग प्रदेश सरकार से की गई है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, आज स्वास्थय खंड के हेल्थ सबसेंटर सेंटरतंदूला मे कुल 173 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। उन्होने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की भी अपील की।
Recent Comments