News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
क्षेत्र में गैंहू की कटाई व लहसुन की खुदाई से पहले क्षेत्र में 2 दिन से जारी बारिश से किसान चिंतित है। यदि मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक मौसम खराब रहा, तो किसानों की मुश्किलें बढ़ जाएगी। ऐसे मे तैयार हो चुकी लहसुन व गैहूं की फसले खराब हो जाएगी तथा किसानों को नुकसान होगा। बहराल शनिवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा।
बेमौसमी बारिश हर कई फसलों के अलावा फलदार पौधों के लिए भी नुकसानदायक है। बता दे कि, इस वर्ष पहले ही सूखे से किसानों की उक्त फसलों को काफी नुकसान पहुंच चुका है। कृषि विकास खंड संगड़ाह मे अदरक, मटर टमाटर व लहसुन आदि नकदी फसलों से किसान परिवारों की आजीविका चलती है।
इस बार बरसात न होने से गेहूं की फसल पैदावार कम हुई तथा आगजनी की घटनाओं से पशु चारे का भी संकट पैदा हो गया है। सुंदर सिंह, बलवीर, जयवंती व कपिल आदि किसानो ने बताया कि, इस बार समय पर बारिश न होने के कारण गेहूं व लहसुन की फसलें खराब हुई।
Recent Comments