News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कृषि विकास खंड संगड़ाह के किसान क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश को देखते हुए प्रमुख खाद्यान्न फसल मक्की की बिजाई की तैयारी कर रहे हैं। इलाके में इन दिनों गेहूं की कटाई का सीजन जोरों पर है तथा बेमौसमी बारिश से गेहूं की फसल खराब होने का भी अंदेशा है।
किसानों के अनुसार काटी गई कुछ फसल खेतों में भीग चुकी है और लगातार दो-तीन दिन बारिश होने की सूरत में फसल खराब हो जाएगी। गत दिनों सुखे के चलते भी गेहूं की पैदावार इस बार पहले ही कम हुई है।
इलाके में हालांकि कुछ किसान पावर ट्रिलर व पावर वीडर से भी खेती जुताई कर रहे हैं, मगर अधिकतर किसान अब भी बैलों अथवा हल से जुताई करते हैं। मक्की की बिजाई से पहले अपने हल व जूण आदि कृषि उपकरणों को संवारने अथवा ठीक करने में जुट गए हैं।
Recent Comments