कोरोना विस्फोट की स्थिति व बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से लोग चिंतिंत
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में सोमवार को कोविड सैंपल करवाने पंहुचा हर तीसरा शख्स पॉजिटिव पाया गया। आज हुए कुल 52 रेट सैंपल मे से 19 पोजिटिव पाए गए। इसके अलावा 18 आरटीपीसीआर सैंपल भी हुए जिनकी रिपोर्ट कल तक आएगी। क्षेत्र में कोविड पॉजिटिविटी दर जिला की औसत दर से कहीं अधिक होना तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
इससे पूर्व क्षेत्र में शनिवार को हुए मात्र 26 आरएटी कोविड सैंपल में से 8, शुक्रवार को हुए 57 मे से 12, गुरूवार को 34 मे से 4, बुधवार को 48 में से 7 तथा मंगलवार को हुए कुल 47 सैंपल में से 7 आरएटी सैंपल पॉजिटिव पाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस माह स्वास्थ्य खंड में अब तक कुल 104 लोग को कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, हालांकि एक्टिव केस मात्र 47 बताए रहे हैं। क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिविटी की दर बढ़ने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, शादियों की बेला तथा कुछ लोगों के कोरोना टेस्ट व प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह होने से इलाके के लोग चिंतित है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के 4 में से 2 पद खाली है।
संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस जहां 3 माह से बंद पड़ी है, वहीं 3 साल से यहां एक्स-रे नहीं हो रहे है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इलाके मे कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति को देखते हुए उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद सीएचसी संगड़ाह को सिविल अस्पताल का दर्जा देने तथा यंहा मूलभूत सुविधायें उपलब्ध की मांग प्रदेश सरकार से की गई है।
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, आज समिति सभागार में क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए आपातकालीन समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। उन्होने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने तथा बाहरी राज्यों से आए सभी लोगों से कोविड सैंपल करवाने की भी अपील की। कार्यवाह बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, स्वास्थय खंड में आज हुए 52 रेट कोविड सैंपल में से 19 पोजिटिव पाए गए।
Recent Comments