News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
सोमवार को सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के 280 मामले सामने आए हैं, सिरमौर जिला में सोमवार दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले 2336 हो चुके हैं जो बेहद ही चिंता का विषय जिला सिरमौर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जिला के लोगों के लिए है। जिला सिरमौर में सोमवार को लिए गए कोविड-19 के सैंपल की रिपोर्ट देर शाम तक जारी नहीं की गई थी, परंतु रविवार को लिए गए 675 सैंपल में से दो चरणों में कोरोना पॉजिटिव के मामले की रिपोर्ट जारी की गई।
पहले चरण में 261 मामले सामने आए थे, जबकि सोमवार दोपहर को शेष बचे सैंपल की रिपोर्ट में फिर से 19 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। जिला में चौबीस घंटे के भीतर अलग-अलग हिस्सों में छह लोगों की मौत का समाचार है। जिला के दो लोगों की मृत्यु कोरोना से सोलन व शिमला में भी हुई है। बता दे कि कि सिरमौर जिला में सोमवार शाम तक कोरोना से 76 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला सिरमौर में अब तक कुल 8067 लोग ऐसे हैं जो कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 5655 लोग कोरोना पॉजिटिव से जिला में रिकवर हो चुके हैं। उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि क्योंकि जिला सिरमौर पड़ोसी राज्य हरियाणा व उत्तराखंड से सटा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली आदि राज्यों से भी जिला सिरमौर में लोगों की क्रॉस आवाजाही रहती है।
ऐसे में बार्डर पर कड़ी जांच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बाहरी राज्यों से जिला सिरमौर में आ रहा है वह अपनी जानकारी संबंधित क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों व प्रशासन को दें। सिरमौर जिला में सोमवार के कोरोना पॉजिटिव के नए 280 मामलों की पुष्टि करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सिरमौर जिला में कोरोना के संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए आम लोगों की भागीदारी व सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों में भीड़ एकत्रित न करें तथा कोरोना एसओपी के तहत केवल 20 रिश्तेदारों को शादी-विवाह में शामिल करने की अनुमति दी गई है इसका पालन करें।
Recent Comments