News portals-सबकी खबर पांवटा साहिब
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने पदभार संभालने के बाद डीएसपी पांवटा बीर बहादुर के साथ कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की |साथ ही उत्तराखंड व हरियाणा के साथ लगती हिमाचल की सीमाओं का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने बहराल नाके व गोबिंदघाट नाके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां मौजूद पुलिस जवानों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि गुरुवार को एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने पदभार संभालने के बाद उन्होंने सीमाओं पर अन्य रास्तों से आने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश पुलिस के अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन द्वारा शहर का भी जायजा लिया गया। इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन द्वारा पांवटा में बने ऑक्सीजन प्लांट का भी दौरा किया तथा वहां मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कोविड के चलते उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन द्वारा क्षेत्र की जनता को कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों से भी कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों में भीड़ न होने दें तथा नो मास्क नो सर्विस के नियम का पालन करें। छह बजे अपनी दुकानों को कर्फ्यू के दौरान बंद कर दें। (एचडीएम)पी पांवटा बीर बहादुर के साथ कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार द्वारा लगाए कोरोना कर्फ्यू की यथास्थिति बनाए रखने के लिए शुक्रवार उत्तराखंड व हरियाणा की सीमा पर बने चैक पोस्ट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की संघन चैकिंग करने के साथ बिना अनुमति के दूसरे राज्यों एवं जनपदों के वाहनों तथा लोगों को प्रवेश न देने के लिए भी पुलिस कर्मियों को सचेत किया।
Recent Comments