News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गावं माईना मे हो रहे एक शादी समारोह में कोविड प्रोटोकोल अथवा डीएम सिरमौर के आदेशों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। शनिवार सांय आयोजित शादी समारोह में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद धाम का आयोजन किया जा रहा था तथा कुछ लोग बिना मास्क के भी समारोह में घूम रहे थे।
इसी दौरान वहां पर डीएसएपी शक्ति सिंह पुलिस टीम के साथ पंहुचे तो लोग इधर-उधर होने लगे। डीएसपी द्धारा दूल्हे के भाई जोगेंद्र शर्मा से कोविड-19 नियमों का करने के लिए पुलिस अधिनियम 111-115 के तहत 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। उन्होंने शादी समारोह में आए लोगों को कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की सलाह दी।
गौरतलब है कि, शनिवार को स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में हुए कुल 39 रेट सैंपल में से एक तिहाई अथवा 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए तथा इलाके मे पोजिटिविटी दर बढ़ने का एक मुख्य कारण शादि समारोह समझे जा रहे हैं। डीएसएपी ने सहभोज अथवा धाम के लिए 5,000 रूपए जुर्माना किए जाने की पुष्टि करते हुए लोगों से लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने तथा कोरोना कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की।
Recent Comments