एजेंसियां — बागपत
कोरोना संकट काल में श्मशान घाट से कफन चोरी कर बेचने वाले सात लोगों को यूपी के बागपत जिला की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग चिताओं से उतरे कपड़े चोरी कर उस पर ब्रांडेड कंपनी के लेबल लगाने के बाद दोबारा बाजार में बेच देते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में कपड़े भी बरामद किए हैं। बड़ौत इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि जिला में रविवार को लॉकडाउन के दौरान जब पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक गाड़ी ब्रांडेड कपड़ों से भरी मिली।
पुलिस को कुछ संदिग्ध लगा, तो पुलिस ने कपड़ों का बिल मांगा। आरोपी बिल नहीं दिखा पाए। पुलिस ने सख्ती की, तो मामले से पर्दा उठता चला गया और पता चला कि ये लोग कफन चोरी कर उनको बेचने वाले हैं। ये लोग श्मशान घाट से मुर्दों के कफन चुराकर उसे धुलते थे और फिर उसमें नामी ब्रैंड का टैग लगाकर बेच देते थे।
दो साल से चल रहा था काला कारोबार
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मुर्दों के कफन बेचने के आरोपी करीब दो साल से इस व्यापार से जुड़े हैं। इन लोगों ने पिछले साल भी कोरोना काल के दौरान यह व्यापार जारी रखा था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए सभी आरोपी बडौत के ही रहने वाले हैं।
Recent Comments