News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी खनन माफिया नदी-नालों में अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहा है। वन रेंज भंगानी के तहत गोजर और माजरी से सटी यमुना नदी में अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। इन दोनों ही क्षेत्रों में मिल रही अवैध खनन की शिकायतों पर वन विभाग की टीम ने मंगलवार और बुधवार को बड़ी कार्रवाई की।
इस दौरान आरओ भगानी बस्ती राम के नेतृत्व में बीओ सचिन शर्मा और वनरक्षक बलबीर, मुद्दसिर, सचिन चौहान की टीम ने दो दिन में चार वाहनों को गोजर और माजरी गांव की सीमा से लगती नदी से सीज कर 84750 रुपये जुर्माना किया।
बता दे कि वन विभाग की टीम को बुधवार सुबह सूचना मिली कि गोजर के निकट नदी से दो वाहन अवैध खनन कर सरकार को चुना लगा रहे हैं जिस पर आरओ भगानी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने नदी से अवैध खनन करते हुए फिर से दो वाहन पकड़े। जबकि मंगलवार को भी दो वाहन अवैध करते पकड़े थे।
उधर ,डीएफओ पांवटा कुनाल अंग्रीष ने चार वाहन सीज कर 84750 रुपये जुर्माना लगाने की पुष्टि की है। डीएफओ ने कहा कि पांवटा के नदी नालों में अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाएगा।
बुधवार को गोजर के समीप यमुना नदी में विभागीय टीम ने अवैध खनन करते दो वाहन जब्त किये और 42,750 रुपये जुर्माना लगाया। इससे पूर्व मंगलवार को भी माजरी के निकट कार्रवाई करते हुए दो वाहनों से 42000 रुपये जुर्माना वसूला गया था।
Recent Comments