News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
एनएसयूआई तथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्धारा शनिवार को बस अड्डा बाजार संगड़ाह व साथ लगते गांव अँधेरी में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। कांग्रेस विधायक विनय कुमार के निर्देशानुसार एनएसयूआई व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह मे भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। विधायक विनय कुमार के पुत्र एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता आर्य कुमार ने कहा कि, इससे पहले उन्होंने रजाना, माइना व बाउनल पंचायत में भी सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया।
उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी के इस दौर में राजनीति हितों से ऊपर उठकर हम सभी को मिलकर जन सेवा के कार्य करने चाहिए तथा जितनी संभव हो सके उतनी लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, एनएसयूआई छात्र संगठन पूरे जिला भर में सैनिटाइजेशन का कार्य अपने स्तर पर कर रहा है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील कि, महामारी के इस दौरान में लोगों की मदद के लिए आगे आएं तथा सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशो का पालन करते हुए समाज सेवा करें।
संगड़ाह महाविद्यालय के पूर्व केंद्रीय छात्र परिषद अध्यक्ष एंव युकां नेता विजय शर्मा ने क्षेत्र में कोरोना पोजिटिविटी दर 50 फीसदी से ऊपर होने के बावजूद संगड़ाह अस्पताल में 3 माह से 108 एंबुलेंस न होने तथा कोरोना व सामान्य मरीजों के इलाज के लिए केवल 2 डॉक्टर होने को प्रदेश सरकार व विभाग की लापरवाही बताया। इस दौरान बाजार में युवा कांग्रेस संगड़ाह जोन प्रभारी कुशल सिंह तोमर व विजेंद्र ठाकुर तथा एनएसयूआई कार्यकर्ता ऋषि ठाकुर व सतीश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Recent Comments