News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब : वन विभाग की खनन माफिया के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। शुक्रवार देर शाम को वन रेंज भगानी के अंतर्गत मानपुर देवड़ा सीमा क्षेत्र से लगती यमुना नदी में अवैध खनन करने वालों पर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आरओ भगानी बस्ती राम ने वन खंड अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में वन रक्षक प्रवीण कुमार, दीपिका, अर्जुन सिंह, समेत वन कर्मी ज्ञान चंद और सूरतराम की टीम ने दो मानपुर देवड़ा में अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर पकड़े तथा उनके संचालकों से 34,000 रुपये जुर्माना वसूला।
बता दे कि वन विभाग की टीम मानपुर देवड़ा-श्यामपुर के निकट गश्त पर थी। इसी बीच यमुना नदी से दो ट्रैक्टर अवैध खनन कर सरकार को चुना लगा रहे हैं जिसपर आरओ भगानी की टीम ने दोनों को तुरंत मौके पर ही धर दबोच लिया और जुर्माना ठोका।
उधर , मामले की पुष्टि डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने की ,उन्होंने बताया कि मानपुर देवड़ा में अवैध खनन करते पकड़े गए दो ट्रैक्टर और उनके संचालकों से 34,000रुपये जुर्माना वसूला है। उन्होंने कहा कि भगानी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत के नदी नालों में अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाएगा जिसके लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Recent Comments