सात भाटियों ओर 23 ड्रमों में भरी 1450 लीटर लाहन को किया नष्ट
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के तहत आने वाले बन
परिक्षेत्र की वन विभाग की टीम ने बीते मंगलवार को टोका लाई जंगल में छापा मारा। इस दौरान अवैध शराब की सात भाटियों ओर 23 ड्रमों में भरी 1450 लीटर लाहन को नष्ट किया।
वन परिक्षेत्रात्रिकारी सुप्रभात ठाकुर की टीम में वन खंड अधिकारी सुमंत ठाकुर, वन रक्षक रतन सिंह, सुरजीत सिंह, रणवीर सिंह, अनिल कुमार और वन कर्मी हरिचंद शामिल हैं। टीम ने वन क्षेत्र के अवैध शराब स्थलों पर मंगलवार को कार्रवाई शुरू की। टीम ने टोका और लाई के जंगल में अवैध शराब निर्माण में जुटी सात भाटियों व 23 ड्रमों में रखी 1450 लीटर लाहन पकड़ी। मौके पर ही वन विभाग ने अवैध शराब की सात भाटियों और लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया है । बता दे कि वन विभाग को जनवरी में ही यह चौथी बड़ी सफलता मिली है।इससे पहले खारा के जंगल में वन टीम ने अवैध शराब की 4 भट्ठियों, 9 ड्रमों में रखी 1,050 लीटर लाहन को नष्ट किया था।
वही पिछले एक सफ्ताह मंगलवार को वन परिक्षेत्राधिकारी की टीम ने दो भाटियों ओर 8 ड्रमों में रखा 1200 लीटर लाहन भी नष्ट किया है ।
उधर, डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने कहा कि वन क्षेत्रों में अवैध नशा के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। वन परिक्षेत्राधिकारी की विभागीय टीम ने टोका-लाई वन में मौके पर अवैध शराब की भट्ठियों, लाहन और शराब को नष्ट कर दिया है।
Recent Comments