News portals-सबकी खबर(संगडाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भवाही के 3 वर्षीय मासूम का बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक 6 दिन पहले शिशु छत पर खेलते समय गिरकर घायल हुआ था। परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज नाहन में उसका उपचार करवाया जा रहा था, जहां बुधवार को उसका निधन हो गया।
मौत से पहले मासूम कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके चलते प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज से उसे घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी वाहन की व्यवस्था की गई। भवाही पंचायत के प्रधान जोगिंद्र सिंह ने बताया कि, तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी तथा सीबीपीओ आदि अधिकारियों की मौजूदगी में बालक का अंतिम संस्कार किया गया। मासूम के निधन से पंचायत में शोक की लहर है।
बीडीओ एवं नोडल ऑफिसर संगड़ाह के छुट्टी पर होने के चलते विभाग द्वारा एइबीपीओ को कोरोना पॉजिटिव मासूम के अंतिंम संस्कार की जिम्मेदारी सौंपी गई, हालांकि शोक संतप्त परिजनों ने स्वैच्छा से पीपीई किट पहन उसका अंतिम संस्कार किया। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया की, शीशु के अंतिम संस्कार के लिए पांच पीपीई किट की व्यवस्था की गई।
Recent Comments