News portals-सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के पुराना बस स्टैंड के समीप पुलिस ने एक महिला को चिट्टा के साथ धर दबोचा है। महिला के पास से पुलिस ने 13.400 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह कामयाबी पुलिस को गश्त के दौरान मिली है। जब मंगलवार देेर शाम को कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की टीम गस्त पर थी तो पुराने बस अड्डे पर एक महिला और एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा।
पुलिस ने जब उनसे घूमने की वजह पूछी तो व्यक्ति बस अड्डे से नीचे जंगल में भाग गया और अंधेरा होने के कारण वह भागने में कामयाब हो गया। वहीं पुलिस ने महिला को पकड़ लिया। पुलिस ने महिला से पूछताछ कि तो उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ। महिला डाउनडेल शिमला की रहने वाली है। पुलिस की महिला से पूछताछ जारी है।
पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि महिला ने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। वहीं पुलिस महिला के पति की भी तलाश कर रही है। पुलिस जल्द ही महिला को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस पूछताछ में महिला कई खुलासे कर सकती है। पुलिस अभियान चला कर नशेड़ियाें को पकड़ भी रही है। इसे पहले पुलिस ने विदेशी महिला तस्कर को भी पकड़ चुकी है। एसपी शिमला मोहित चावला ने महिला की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
Recent Comments