News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मामलों में हो रही तीव्र वृद्धि के दृष्टिगत मौजूदा संस्थानों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावाकोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए अस्थायी अस्पतालों का निर्माण करने का भी फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य के भीतर और बाहर के निजी अस्पतालों को शामिल कर उनकी सेवाएं लेने का निर्णय लिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रोगियों को इलाज करवाने में कोई भी असुविधा न हो।
इसके लिए सरकार ने रोगियों को दी जा रही सुविधाओं के अनुसार निजी अस्पतालों के लिए शुल्क निर्धारित किए हैं। उन्होंने कहा कि साधारण बिस्तर के लिए प्रतिदिन 800 रुपए प्रति बिस्तर, जबकि ऑक्सीजन युक्त बिस्तर के लिए 4000 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किए गए हैं। सरकार ने राज्य के भीतर और बाहर के निजी अस्पतालों को कोविड-19 रोगियों के लिए 9000 रुपए प्रतिदिन प्रति आईसीयू बिस्तर प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। इससे कोविड-19 के रोगियों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी और उन्हें बिस्तरों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बेड रेट तय
निजी अस्पताल साधारण बिस्तर के लिए प्रतिदिन 800 रुपए प्रति बिस्तर, ऑक्सीजन युक्त बिस्तर के लिए 4000 रुपए प्रतिदिन ले सकेंगे। इसके अलावा प्रति आईसीयू बिस्तर 9000 रुपए प्रतिदिन का चार्ज तय किया गया है।
Recent Comments