News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह के राशन डिपुओं में बार-बार सर्बरडाउन होने से सैंकड़ो लोग बिना राशन लिए ही घर लौट गए। कोरोना कर्फ्यु अथवा पब्लिक ट्रांस्पोर्ट बंद होने व मौसम खराब के चलते दूर दूर से पैदल चलकर आने वाले लोगों को ग्रामीम इलाकों के डीपू धारक सर्वर डाऊन होने से सामान देने से मना कर कर रहे है। बिना बायोमेट्रिक मशीन मे एंट्री के सामान नही मिल रहा रहा है। कुछ लोगों व डिपू होल्डरों ने टोल फ्री नम्बर पर भी बात करनी चाही, मगर काल अटेंड नही हुई। लोगों को राशन न मिलने के चलते जहां बेरंग वापस लौटना पड़ा।
बायोमेट्रिक मशीन में कई बार अंगूठा न लगने के कारण भी परिवार के अन्य सदस्यों को घर से भेजना पड़ता है। नौहराधार क्षेत्र के बिजेंद्र चौहान, अतरसिंह, मोहनलाल, सुरेश, देवराज जितेंद्र व कमलराज आदि ने बताया कि, वह दो से तीन किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़ कर राशन लेने आए थे, मगर सामान नही मिल पाया।
उन्हीने सरकार से मांग की है कि, बायोमेट्रिक मशीन की वजाय राशन कार्ड पर ही सामान मिलना चाहिए। फूड इंस्पेक्टर संगड़ाह चमनलाल ने कहा कि, सर्बरडाउन होने के चलते यह समस्या पैदा हुई है। उन्होने कहा कि, अभी राशन कार्ड से सामान देनें संबंधी आदेश जारी नही हुए हैं। इस बारे उच्चा धिकारियों को अवगत किया गया है।
Recent Comments