News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला सिरमौर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए आज 17 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण आयोजित किया गया जिसमें 1504 लोगों को टिका लगया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, एचएससी काला अम्ब और प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा में टीकाकरण किया गया जिसमें कुल 456 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन तथा प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र कमरउ में 448 लोगों को कोरोना टिका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल राजगढ़, सिविल अस्पताल सराहां, प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र धामला और प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र नारग में 355 लोगों का टीकाकरण किया गया। संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र गत्ताधार और प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र चाडना में 171 तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल शिलाई में 74 लोगों का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए अब 31 मई को टिकाकरण किया जाएगा जिसके लिए 29 मई को दोपहर 2:30 बजे से 3 बजे के बीच कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य होगा। बिना अपॉइंटमेंट टिकाकरण नही किया जाएगा।
Recent Comments