Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने अवैध नशीली दवाइयों की खेप के साथ फैक्ट्री मालिक को किया गिरफ्तार

News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)

उपमंडल पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने एक दवा फैक्ट्री के मालिक को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है । फैक्टरी का मालिक मनीष मोहन निवासी देवी नगर बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि नशीली दवाओं की निर्माण सामग्री व बनाया गया सामान भी बरामद किया गया है । बनाए गए सामान में ट्रामाडोल कैप्सूल व अल्प्राजोलम की गोलियां भी बरामद हुई है। वहीं अवैध नशीले समान बनाने का रॉ मैटेरियल भी जप्त किया गया है एक ट्रक भरकर नशीली दवाओं के समान का पंजाब पुलिस ने जप्त किया है तथा केस प्रॉपर्टी बनाकर उसको पंजाब ले जाया गया है इतनी बड़ी नशे की खेप बरामद होने के बाद स्थानीय तथा जिले के ड्रग विभाग के खिलाफ भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं ।

बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की तस्करी पंजाब में करते थे तथा पहले नकली बिल बनाकर माल को दिल्ली भेजने के लिए दिखाया जाता था तथा माल को पंजाब भेज दिया जाता था जिसके बाद पंजाब पुलिस ने जांच में आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया तथा गिरफ्तार करके पंजाब ले जाया गया है अब पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद पांवटा साहिब में अन्य दवा निर्माता कंपनियों के भी कान खड़े हो गए हैं अब स्थानीय पुलिस भी जांच में जुट गई है कि अन्य कंपनियां जहां पर दवाइयों का निर्माण होता है किस प्रकार निर्माण कर रही है तथा इस सारी कार्रवाई में अन्य कंपनियों का भी कुछ योगदान तो नहीं है।

गौरतलब है कि पावटा साहिब के देवीनगर में पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहायता से एक दवा फैक्ट्री पर रेड की थी मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर में ट्रामाडोल के 5000 नशीले कैप्सूल. पुलिस ने बरामद किये थे तथा आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था जिन के बयानों के आधार पर तथा बैच नंबर पर दवाइयों की दवा निर्माता कंपनी के नाम के आधार पर पावटा साहिब के देवी नगर स्थित यूनिक फॉर्मूलेशन कंपनी पर रेड की गई थी

सुबह तक चली इस रेड में तथा कंपनी के कागजातों को खंगाला गया की दवाई यहां से किस प्रकार सप्लाई की गई है तथा कंपनी के पास इस दवाई को बनाने का लाइसेंस है या नहीं वही ड्रग इंस्पेक्टर भूमिका भी मौके पर मौजूद थी मामले की पुष्टि करते हुए असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर सनी कौशल ने बताया कि पंजाब पुलिस ने सहायता मांगी थी जिसके लिए स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया था वही वह स्वयं भी कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गए थे ।

उधर, डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पंजाब पुलिस को एनडीपीएस के एक मामले में पावटा साहिब की स्थानीय फैक्ट्री की तलाशी लेनी थी जिसके लिए स्थानी पुलिस की सहायता ली गई थी तथा पंजाब पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करके पंजाब ले गई है वहीं पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Read Previous

वन विभाग ने अवैध खनन पर की बड़ी कारवाई, दो वाहन जब्त कर वसूला 44 हजार का जुर्माना

Read Next

शिलाई व पांवटा में प्रतिदिन लक्षणों के आधार पे औषधि मरीज के घर पहुँचा रहा- आयुष विभाग

error: Content is protected !!