News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने एक दवा फैक्ट्री के मालिक को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है । फैक्टरी का मालिक मनीष मोहन निवासी देवी नगर बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि नशीली दवाओं की निर्माण सामग्री व बनाया गया सामान भी बरामद किया गया है । बनाए गए सामान में ट्रामाडोल कैप्सूल व अल्प्राजोलम की गोलियां भी बरामद हुई है। वहीं अवैध नशीले समान बनाने का रॉ मैटेरियल भी जप्त किया गया है एक ट्रक भरकर नशीली दवाओं के समान का पंजाब पुलिस ने जप्त किया है तथा केस प्रॉपर्टी बनाकर उसको पंजाब ले जाया गया है इतनी बड़ी नशे की खेप बरामद होने के बाद स्थानीय तथा जिले के ड्रग विभाग के खिलाफ भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं ।
बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की तस्करी पंजाब में करते थे तथा पहले नकली बिल बनाकर माल को दिल्ली भेजने के लिए दिखाया जाता था तथा माल को पंजाब भेज दिया जाता था जिसके बाद पंजाब पुलिस ने जांच में आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया तथा गिरफ्तार करके पंजाब ले जाया गया है अब पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद पांवटा साहिब में अन्य दवा निर्माता कंपनियों के भी कान खड़े हो गए हैं अब स्थानीय पुलिस भी जांच में जुट गई है कि अन्य कंपनियां जहां पर दवाइयों का निर्माण होता है किस प्रकार निर्माण कर रही है तथा इस सारी कार्रवाई में अन्य कंपनियों का भी कुछ योगदान तो नहीं है।
गौरतलब है कि पावटा साहिब के देवीनगर में पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहायता से एक दवा फैक्ट्री पर रेड की थी मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर में ट्रामाडोल के 5000 नशीले कैप्सूल. पुलिस ने बरामद किये थे तथा आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था जिन के बयानों के आधार पर तथा बैच नंबर पर दवाइयों की दवा निर्माता कंपनी के नाम के आधार पर पावटा साहिब के देवी नगर स्थित यूनिक फॉर्मूलेशन कंपनी पर रेड की गई थी
सुबह तक चली इस रेड में तथा कंपनी के कागजातों को खंगाला गया की दवाई यहां से किस प्रकार सप्लाई की गई है तथा कंपनी के पास इस दवाई को बनाने का लाइसेंस है या नहीं वही ड्रग इंस्पेक्टर भूमिका भी मौके पर मौजूद थी मामले की पुष्टि करते हुए असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर सनी कौशल ने बताया कि पंजाब पुलिस ने सहायता मांगी थी जिसके लिए स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया था वही वह स्वयं भी कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गए थे ।
उधर, डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पंजाब पुलिस को एनडीपीएस के एक मामले में पावटा साहिब की स्थानीय फैक्ट्री की तलाशी लेनी थी जिसके लिए स्थानी पुलिस की सहायता ली गई थी तथा पंजाब पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करके पंजाब ले गई है वहीं पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
Recent Comments