News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
ओवरलोडिंग करने के लिए ट्रकों के बॉडी का स्ट्रक्चर बढ़ाने अथवा मॉडिफाई करने के लिए डीएसपी संगड़ाह द्वारा चार ट्रक ऑपरेटरों के चालान किए गए। दरअसल उपमंडल संगड़ाह में सैकड़ों बीघा में चल रही पांच लाइम स्टोन माइन से पत्थर की ओवरलोडिंग के लिए ट्रक ऑपरेटरों द्वारा स्ट्रक्चर बढ़ाया अथवा मॉडिफाई किया जाता है। क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी बबलू चौहान तथा विजेंद्र कुमार द्वारा इस बारे कईं शिकायतें संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संगड़ाह में सरकारी धर्म कांटा अथवा वेट ब्रिज न होने के चलते पुलिस थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग के चालान नही किए जाते हैं। 2 साल पहले हालांकि हिमाचल सरकार द्वारा संगड़ाह के लिए माइनिंग चेक पोस्ट तथा वेट ब्रिज स्वीकृत किया गया है, मगर जिला खनन अधिकारी सिरमौर के अनुसार उपयुक्तत जमीन न मिलने के चलते खनन पड़ताल चौकी का निर्माण शुरू नहीं किया गया है। ट्रकों का वास्तविक बॉडी स्ट्रक्चर अथवा हाइट बढ़ाए जाने पर एमबी एक्ट के तहत चालान कीए जा रहे हैं।
डीएसएपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, गुरुवार रात्रि रेणुकाजी से संगड़ाह आते वक्त उन्होंने ऐसे 4 ट्रकों के चालान किए, जिनकी बॉडी बढ़ाई अथवा मॉडिफाई की गई थी। वाहन अधिनियम के तहत हुए उक्त चालान आगामी कार्यवाही व जुर्माने के लिए कोर्ट को भेजे गए हैं।
Recent Comments