News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
गांव-गांव व शहर-शहर में यह अलख जगाना है, कोविड का टीका लगाना है, कोरोना को हराना है। यह संदेश सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग के नैमितिक कलाकारों ने जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के तारूवाला तथा पांवटा बाजार में कोरोना जागरूकता पर आधारित फोक मिडिया कार्यक्रम आयोजित करते हुए दिया।
कार्यक्रम में कलाकारों ने यमराज व मदारी का रूप धारण कर लोगों को सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने व बाजार में खरीददारी करते समय सामाजिक दूरी बनाएं रखने, मास्क को सही रूप से पहनने, तथा हाथों को साबुन से धोने व सैनिटाईज करने का संदेश दिया। इस दौरान बाजार मेें चलते हुए यमराज ने एक स्थान पर इक्कटठे हुए लोगों की स्वंय जाकर दो गज की दूरी बनाई तथा आगे भी सामाजिक दूरी का पालन करते रहने की बात बताई और जिन लोगों ने सही तरीके से मास्क नहीं पहन रखा था मदारी ने नाटकीय अंदाज में उन्हें मास्क पहनने का सही तरीका भी बताया।
कलाकारों ने स्थानीय भाषा का प्रयोग करते हुए लोगों से यह आग्रह किया कि कोरोना जैसे कोई भी लक्षण दिखाई देने पर इसे न छुपाएं तथा जल्दी से अपना कोविड परिक्षण जरूर करवाएं। उन्होंने लोगों से कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा कोविड हेल्पलाईन नम्बर 1077 जारी किया गया है। इस हेल्पलाईन नम्बर से कोविड सम्बम्धी जानकारी व सहायता ली जा सकती है।
Recent Comments