News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
न कोरोना का डर और न ही प्रसाशन का भय, बस यात्रा करनी है। समुद्र तल से करीब 11,900 फुट की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार चोटी की यात्रा पर हर रोज काफी संख्या मे लोग प्रतिबंध के बावजूद पहुंच रहे है। गुरुवार को नौहराधार से होकर कईं श्रदालु कोरोना की परवाह किए बगैर प्रसाशन की आंखों में धूल झोकते हुए चूड़धार की यात्रा पर निकल गए।
कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रसाशन ने मंदिर को पूर्ण रूप से बंद किया है और यात्रा पर रोक लगा दी है। प्रसाशन के रोक के बाबजूद बाहरी जिलों के पर्यटक व श्रदालु जाने से नही रुक रहे है। मंदिर बंद होने के कारण लोग देवता के दर्शन तो नही कर पा रहे, मगर मौज करने जरूर पहुंच रहे है। बता दें कि, कोरोना कर्फ्यू के चलते चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्य व मंदिर के पुजारी घर चले गए है।
यहां पर मात्र महंत कमलानन्द महाराज ही है, जो निरंतर मंदिर में सुबह शाम पूजा अर्चना करते है। स्वामी कमलानन्द ने कहा कि, रोक के बाबजूद भी श्रदालुओं का चूड़धार पहुंचना चिंता का विषय है। उन्होने लोगों से अपील की है कि, जब तक प्रसाशन की और से रोक लगाई गई है तथा कोरोना कर्फ्यू है, यहां न आए।
Recent Comments