News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में सात, शिमला पांच, सिरमौर चार, मंडी दो, सोलन दो, जबकि हमीरपुर, चंबा, ऊना और कुल्लू में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। दो जून को प्रदेश में 27 संक्रमितों की मौत और 787 नए केस आए थे। गुरुवार को प्रदेश में 771 कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में 210, मंडी 137, ऊना 73, शिमला 76, हमीरपुर 59, बिलासपुर 45, सिरमौर 68, सोलन 42, कुल्लू 36, किन्नौर 15 और लाहौल-स्पीति में 10 नए मामले आए हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान 1890 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 193137 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 178840 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 11057 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3217 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 16250 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं, 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की दो लाख खुराकें मिली हैं।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 2883
शिमला 1114
सोलन 1126
मंडी 1028
चंबा 934
सिरमौर 803
ऊना 926
बिलासपुर 553
हमीरपुर 801
कुल्लू 497
किन्नौर 305
लाहौल-स्पीति 87
Recent Comments