News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला सिरमौर के नाहन स्थित डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन मे नई आरटीपीसीआर मशीन स्थापित की गई है। मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब मे स्थापित नई आरटीपीसीआर मशीन से यहां पर होने वाले को भी टेस्ट की संख्या दोगुना हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज में नई मशीन स्थापित होने से अब मेडिकल कॉलेज में हर रोज करीब 2000 सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे।
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके पुरुथी ने बताया कि मई माह में मुख्यमंत्री द्वारा डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को एक नई आरटीपीसीआर मशीन देने की घोषणा की गई थी।इस मशीन के स्थापित होने से अब हर रोज करीब दो हजार कोविड टेस्ट किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक 1 घंटे में जहां 94 टेस्ट के रिजल्ट आते थे वही अब 188 टेस्ट रिजल्ट अधिक एकयूरेसी और समय पर मिलेंगे। उपायुक्त ने कहा सरकार के दिशा निर्देशानुसार हर रोज 1920 कोविड टेस्ट किए जाने हैं ।
इस मशीन के स्थापित हो जाने से लक्ष्य पूरा करने में काफी सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में गत वर्ष स्थापित हुई स्थापित हुई पहली आरटीपीसीआर से अभी तक करीब 1 लाख 30 हजार सैंपल टेस्ट किए गए हैं इसके अलावा डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए दो अन्य मशीनों को स्थापित करने का प्रोसेस भी जारी है।इन दो मशीनों के लगने के बाद करोना टेस्टिंग में और भी तेजी आएगी। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में पिछले करीब दो माह में सुविधाओ मे लगातार एजाफा हो रहा है ।
Recent Comments