News portals-सबकी खबर (शिमला )
सेना में जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के लिए एक बार फिर खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय थल सेना ने 100 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। अभ्यर्थी आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 जून से 20 जुलाई तक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट में प्रोफाइल पेज के डैशबोर्ड पर जाकर हिस्ट्री ऑफ एप्लीकेशन में एप्लीकेशन सबमिट हुई है या नहीं यह अवश्य जांच लें। इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भी रख लें।
भर्ती की तिथि एवं स्थान के बारे में एडमिट कार्ड के माध्यम से सूचित किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय निदेशक मंडी कर्नल एम. राजराजन ने बताया कि थल सेना में जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) पद पर भर्ती होने के लिए हिमाचल प्रदेश की युवतियों के 100 पद भरे जाएंगे। भारतीय थल सेना ने आधिकारिक अधिसूचना देकर प्रदेश की युवतियों को सेना में भर्ती होने का मौका दिया है। भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के साथ हर विषय में 33 प्रतिशत अंक और सभी विषयों को मिलाकर 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
जिला सैनिक कल्याण समिति ऊना के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि भर्ती रैली अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेलगांव, पुणे व शिलांग में आयोजित करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण विभाग ऊना के दूरभाष नंबर 226090 पर संपर्क कर सकते है।
Recent Comments