News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए अब प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की टेक्निकल कमेटी ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि कोरोना के मामले शहरों की अपेक्षा अब गांवों में ज्यादा हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। लिहाजा, अब पूरा फोकस गांवों पर है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें अब घर-घर जाकर बीमार लोगों का पता लगाएंगी। बीमार मरीजों को अस्पताल लाया जाएगा। सर्दी, खांसी और बुखार वालों के सैंपल लिए जाएंगे।
सरकार ने बीमार लोगों की रिपोर्ट भी मांगी है। रिपोर्ट तैयार करने के लिए हेल्थ केयर वर्कर व डॉक्टर फील्ड में जाएंगे। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टेस्ट करवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। बुखार, खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ को छिपा रहे हैं, जिससे वे गंभीर बीमार हो रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। टीमें लोगों के घर जा रही हैं। बीमार लोगों को अस्पताल लाया जा रहा है।
Recent Comments