News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से हरिपुरधार होकर चौपाल जाने वाली सड़क को दोबारा पक्का करने पर 1 करोड़ 20 लाख की रकम खर्च होगी। उक्त सड़क की दोबारा टाईरिंग का काम विभाग द्वारा शुरू करवाया जा चुका है। उक्त बदहाल सड़क की पिछले करीब दो साल से टाइरिंग न होने के चलते यहां दुपहिया तथा छोटे वाहन चालकों गड्ढो मे गाड़ियां निकालने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी।
निजी भवन निर्माण के लिए हो रहे अतिक्रमण तथा गैरकानूनी डंपिंग के चलते संगड़ाह कस्बे के आसपास कई जगह यह सड़क बुरी तरह उखड़ गई है। इस सड़क का काफी हिस्सा हर साल बर्फ के चलते भी क्षतिग्रस्त होता है। गत वर्ष लॉकडाउन के चलते इस सड़क की दोबारा टायरिंग नहीं हो सकी थी। क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार विभाग व सरकार से संगड़ाह-चौपाल तथा संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग की दोबारा टाइरिंग करवाए जाने की मांग की गई थी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह ने बताया कि, सड़क का दोबारा टाइरिंग का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 दिनों मजार डेढ़ किलोमीटर के करीब सड़क रिटायरिंग हो चुकी है तथा एक करोड़ 20 लाख की लागत से यह सड़क फिर से पक्की की जाएगी। उन्होंने कहा कि, जल्द संगड़ाह-पालर-राजगढ़ मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से की भी री-टाइरिंग की जाएगी।
Recent Comments