News portals-सबकी खबर(शिलाई)
खण्ड विकास अधिकारी शिलाई के द्वारा निर्देशित ग्राम पंचायत पनोग द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत पनोग की प्रधान मति सत्या देवी द्वारा की गई। बैठक में पंचायत के उपप्रधान सुरेश पोजटा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पनोग के प्रभारी राजेश ठाकुर , ग्राम पंचायत सचिव गोपाल मिंटा पंचराम पोजटा ,ग्राम पंचायत सदस्य विलम पॉजटा , शिक्षा विभाग से गोपाल पोजटा , इंद्र पोजटा , यशपाल पोजटा सहित क्षेत्र की तमाम आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्करों,पंचायत सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी राजेश ठाकुर ने सभी फ्रंट लाइन वर्करों को पल्स ऑक्सिमीटर के जरियर कैसे ऑक्सीजन मापना है , नार्मल ऑक्सीजन लेवल कितना होना जरूरी है , तथा कोविड नियंत्रण के लिए अन्य जरूरी उपाय सहित कई अहम जानकारीयां दी कि तमाम लोगो को टास्क फोर्स के जरिए लोगो को पूरी पंचायत के अंदर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमे लोगो को जुखाम, बुखार, खांसी, तथा श्वास सम्बन्धी बीमारियों के लक्षण की जानकारी हासिल की जाएगी तथा लोगो को मास्क पहनने , सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए तथा कोविड नियंत्रण के सभी लोगो टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि टास्क फोर्स के जरिये जिसमे की पांच टीमें गठित की गई है लोगो का तापमान तथा ऑक्सीजन लेवल मापा जाएगा तथा संतुलित आहार लेने , प्राणायाम , योगा करने के लिए तथा कोरोना के लक्षण जुखाम , बुखार, खांसी, आदि के लक्षण आने पर अपना कोविड टेस्ट करवा कर आयुष क्वाथ , गिलोय,अश्वगंधा ,का सेवन करने पर लोगो को बल दिया जाएगा तथा विशेष कर,बच्चो को शुगर , दमा , टीबी, कैंसर के रोगियों तथा ऐसे लोग जो लंबे समय से स्टेरॉयड का प्रयोग कर रहे हो उनको रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने की जानकारी दी जाएगी।
उन्हीने आगे बताया कि कुछ लोग टीका लगाने के बाद ये भ्रांति रखते है कि अब हमें कोरोना नही होगा क्योंकि हमने तो टीका लगवा दिया है जो कि खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि टीका लगाने के बाद भी आदमी संक्रमित हो सकता है उसके बाद लक्षण आना इस बात पर निर्भर करता है कि आपके खून में टीकाकरण के बाद कितने एंटीबाडीज बने है इसलिए उन्होंने मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी को अपनी जीवन शैली में अपनाने के लिए प्रेरित किया जब तक कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म नही हो जाती है।
Recent Comments