News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं में तेंदुए ने पशुशाला में घुसकर एक बकरे को अपना निवाला बनाया। तेंदुए द्वारा बाड़े में हमला किए जाने पर कुत्तों के भौंकने व इक़ट्ठा होने से ग्रामिणों को तेंदुए के हमले का पता चल गया, जिसके चलते पशुशाला में मौजूद एक अन्य बकरा तथा दो बैल बच गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, गिरी नदी के साथ बसे इस गांव में बरसात में तेंदुए के हमले बढ़ जाते हैं तथा इन दिनों एक बार फिर उक्त हिंसक जानवर सक्रिय हो चुके हैं। गुरुवार तड़के घटी इस घटना से सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन से यहां तेंदुए पकड़ने का पिंजरा लगाए जाने की मांग की। गौरतलब है कि, गत वर्ष उपमंडल संगड़ाह के शिवपुर गांव पशुशाला में घुसे एक तेंदुए को बैलों ने मार डाला था।
Recent Comments