News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
हिमाचल प्रदेश में 14 जून सोमवार से परिवहन सेवाएं बहाल हो रही है ।जिसके लिए परिवहन विभाग अपनी तैयारियां करने मे लगे है। बात सिरमौर जिला की करे तो जिला मुख्यालय नाहन में परिवहन द्वारा स्टाफ को फील्ड पर बुला लिया गया है साथ ही चलाने से पहले निगम द्वारा बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है।नाहन के सहायक अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से परिवहन निगम अपनी सेवाएं शुरु करेगा जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि बसों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही चालकों परिचालकों के लिए भी मास्क, सैनिटाइजर और फेस शील्ड की व्यवस्था की गई है।ताकि किसी भी तरीके से संक्रमण फैलने की आशंका ना रहे।सहायक अड्डा प्रभारी ने बताया कि सोमवार से ही निगम के रूटों पर परिवहन निगम की सेवाएं शुरू की जाएगी और विभाग की कोशिश है कि अधिक से अधिक रूटों पर सेवाएं शुरू की जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार लोगों द्वारा मांग की जा रही थी कि परिवहन सेवाओं को बहाल किया जाना चाहिए।
Recent Comments